सिटी पोस्ट लाइव
पदमा : पदमा प्रखंड स्थित मां विंध्यवासिनी कॉलेज आफ एजुकेशन में विवेकानंद जयंती का आयोजन 12 जनवरी से दो दिन पूर्व ही 10 जनवरी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती’ तथा ‘स्वावलंबी भारत अभियान’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन कर हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर अजय कुमार क्षेत्रीय संगठन, स्वदेशी जागरण मंच, उत्तर पूर्व क्षेत्र, सीताराम प्रसाद, जिला संयोजक, स्वावलंबी भारत मंच एवं प्रियांशु कुमार पूर्णकालिक सदस्य ‘स्वावलंबी भारत अभियान’, संस्था के संयुक्त सचिव अजीत कुमार तथा निदेशक रवि प्रकाश उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ तदुपरांत प्राचार्य डॉ चेतलाल प्रसाद के स्वागत भाषण के बाद प्रशिक्षु ने विवेकानंद जी के जीवन के विभिन्न पक्षों से संबंधित अपने विचार व्यक्त किया। मुख्य वक्ता अजय कुमार ने कहा कि आज का युवा भारत को विवेकानंद के विचारों जीवन में अपना कर स्वावलंबी एवं विकसित भारत बन सकता है। भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं में गुनगुन कुमारी एवं प्रिया वर्मा प्रमुख रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर वीरेंद्र चौरसिया तथा प्रोफेसर सारिका मेहता ने किया जबकि मंच संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षु सूरज कुमार ने किया।