पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में फिर दौड़ेगी टॉय ट्रेन, ट्रेन की क्षमता 120 लोग की होगी!

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना:  पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और दानापुर रेल मंडल के बीच संजय गांधी जैविक उद्यान में टॉय ट्रेन के पुनः निर्माण हेतु समझौता ज्ञापन (MOU) साइन किया गया। इस महत्वपूर्ण समझौते में विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, सचिव बंदना प्रेयसी, और दानापुर रेल मंडल के अधिकारी मौजूद थे।

इस परियोजना के तहत 3.7 किलोमीटर में टॉय ट्रेन का निर्माण किया जाएगा, जो बच्चों और पर्यटकों के लिए एक रोमांचक अनुभव होगा। यह ट्रेन बैटरी ऑपरेटेड होगी और जू परिसर के प्राकृतिक वातावरण में घूमते हुए, बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगी। इसके अलावा, ट्रेन रूट टनल से होकर गुजरेगा, जिससे यात्रियों को एक अलग अनुभव मिलेगा।

सचिव बंदना प्रेयसी ने बताया, “हम लोग जू टॉय ट्रेन के डिज़ाइन पर बहुत ध्यान दे रहे हैं ताकि यह बच्चों को प्रकृति और वन्यजीवों के संरक्षण के बारे में जागरूक कर सके।” उन्होंने कहा कि फरवरी के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, और फिर टॉय ट्रेन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस ट्रेन की क्षमता 120 लोग की होगी, लेकिन भविष्य में इसे बढ़ाया जा सकता है। पूरी यात्रा का समय लगभग 30-35 मिनट होगा।

मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा, “संजय गांधी जैविक उद्यान पटना की फेफड़ों के रूप में प्रसिद्ध है, और यहां पर प्रतिदिन हजारों लोग भ्रमण करने आते हैं। इस टॉय ट्रेन के माध्यम से बच्चे न केवल रोमांच का आनंद लेंगे, बल्कि पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक भी होंगे।” यह कदम न केवल बच्चों के लिए एक मनोरंजन का साधन होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Share This Article