सिटी पोस्ट लाइव
पटना/नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में बिहार के वैशाली जिले के तिसिऔता थाना क्षेत्र के डभैच गांव निवासी 12 वर्षीय नीरज कुमार की दबकर मौत हो गई। नीरज अपने चाचा इंद्रजीत पासवान और चाची के साथ गांव लौटने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचा था, लेकिन भीड़ के बेकाबू होते ही हादसे का शिकार हो गया।
घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची, कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, नीरज दिल्ली के टिकरी बॉर्डर स्थित राम कॉलोनी में अपने चाचा-चाची के साथ रहता था और वहीं पढ़ाई करता था। इंद्रजीत पासवान नि:संतान हैं और छठ पूजा के दौरान गांव आए थे। इसी दौरान वे नीरज को अपने साथ दिल्ली ले गए थे।
नीरज की मां ने रोते हुए बताया,”मेरा बेटा पढ़ने के लिए अपने बड़े पापा के साथ दिल्ली गया था, लेकिन अब वो कभी लौटकर नहीं आएगा।” इस हादसे में गांव के चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा है। परिजनों की मांग है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले और पीड़ित परिवार को मुआवजा दे। वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ ते दौरान 18 लोगों की मौत की ख़बर आई है। इस दौरान सेकडों लोग घायल हो चुके है।