सिटी पोस्ट लाइव
बेगूसराय। बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात पंचायत के हरिचक गांव में एक पागल सांड के अचानक घुसने से हड़कंप मच गया। सांड ने गांव में घुसकर छह से अधिक लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर घायल कर दिया। इससे गांव में अफरा-तफरी फैल गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सांड के उत्पात से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने जल्दी से डायल 112 पुलिस और वन विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम में शामिल एसआई दिलीप कुमार सिंह, सैफ चालक सीताराम राय और वनरक्षी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। घंटों की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने पागल सांड को काबू में किया और उसे बहियार में छोड़ दिया, जिससे गांववालों ने राहत की सांस ली। इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
घायल व्यक्तियों में कन्हैया कुमार, सिकंदर राय, सरोज महतों, गुदड़ पासवान की पोती सहित छह से अधिक लोग शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय चिकित्सकों द्वारा किया गया।