सिटी पोस्ट लाइव
पटना: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए मुसीबतें बढ़ सकती हैं। बिहारी और पूर्वांचल के लोगों पर दिए गए उनके विवादित बयान को लेकर आज पटना के सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले में तत्काल सभी संबंधित दस्तावेजों को पेश करने का निर्देश दिया है और इसके बाद ही आगे की सुनवाई होगी।
यह मामला 9 जनवरी को अरविंद केजरीवाल द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी और बिहार के लोगों पर किए गए विवादित बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने फर्जी वोटरों की बात कही थी। इस बयान के बाद पटना के पेटीशनर बबलू कुमार ने सिविल कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल किया था। सुनवाई के बाद, सीजेएम श्री मनीष कुमार उपाध्याय ने अगली तारीख पर सभी दस्तावेजों को कोर्ट के समक्ष पेश करने का आदेश दिया है। पेटीशनर के अधिवक्ता अभिषेक आनंद ने कोर्ट में सभी बिंदुओं को रखा, जिसके बाद न्यायालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
इस मामले में सीनियर अधिवक्ता ऋषिकेश नारायण सिंहा ने बताया, “आज की सुनवाई में अधिवक्ता ने सभी मुद्दों को न्यायालय के समक्ष रखा। अगली तारीख पर संबंधित दस्तावेज पेश किए जाएंगे, जो इस मामले की दिशा तय करेंगे।” यह मामला अब राजनीतिक गरमागरमी के बीच नया मोड़ ले सकता है, और इस पर कोर्ट का आदेश बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है। केजरीवाल के लिए यह मामला काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।