फिट इंडिया साइकिलिंग का आयोजन 17 को

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
रांची :
केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया 17 दिसंबर को नई दिल्ली में फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार पहल को हरी झंडी दिखाएंगे। रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा फुटबॉल स्टेडियम में भी साइकिलिंग कार्यक्रम का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का नेतृत्व ओलंपियन मनोहर टोपनो करेंगे, जो भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी के गेट नंबर 16 से 5 किलोमीटर की साइकिलिंग जॉय राइड शुरू करेंगे और मोरहाबादी ग्राउंड से होते हुए उसी स्थान पर समाप्त होंगे।

इस कार्यक्रम में झारखंड के शीर्ष एथलीट शामिल होंगे, जिनमें सुमराय टेटे पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी शामिल होंगी। साथ ही स्थानीय फिटनेस उत्साही और खेल प्रेमी भी शामिल होंगे। युवा मामले और खेल मंत्रालय इन कार्यक्रमों का आयोजन भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई), माई भारत, साई क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (एनसीओई), खेलो इंडिया केंद्रों (केआईसी) और जिला प्रशासन के साथ सीधे सहयोग से कर रहा है। फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार पहल 17 दिसंबर को पूरे भारत में 1000 से अधिक स्थानों पर फैलेगी, जिसमें साई क्षेत्रीय केंद्रों में एक साथ कार्यक्रम होंगे। लॉन्च के बाद, देश भर में हर मंगलवार को साइकिलिंग कार्यक्रम जारी रहेंगे। यह अभियान समग्र रूप से स्वास्थ्य, खेल और देश में स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

Share This Article