सिटी पोस्ट लाइव
बरहरवा । बुधवार की देर शाम जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, राजमहल प्रभारी एसडीओ विमल सोरेन, बरहरवा अंचल अधिकारी रामजी वर्मा व थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह द्वारा ज्वाइंट वाहन जांच आॅपरेशन के तहत बरहरवा फरक्का मुख्य मार्ग स्थित फूटानीमोड़ चेक नाका के समीप संघन वाहन जांच अभियान चलाकर अधिक भार लेकर परिवहन करने वाले एक हाइवा व एक स्मार्ट टर्बो मिनी ट्रक को जब्त कर बरहरवा थाना में सुरक्षित रखा गया है।
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया हाइवा पंजीयन संख्या जेएच 04 एक्स 2335 एवं स्मार्ट टर्बो पंजीयन संख्या डब्ल्यूबी 93 1396 बरहरवा की ओर से फरक्का की ओर जाने के क्रम में मिजार्पुर फूटानीमोड़ के पास दोनों वाहन को रोक कर कागजात की जांच किया गया। जांच के क्रम में एक वाहन में चिप्स व दूसरा में धान लोड था। जहां क्षमता से अधिक भार पाया गया। दोनों वाहन को जुमार्ना हेतु चालान काट कर बरहरवा थाना के पास सुरक्षित रखा गया।