बरहरवा में बीडीओ ने प्रखंड की सभी पंचायतों का किया निरीक्षण

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
बरहरवा ।
बृहस्पतिवार को प्रत्येक सप्ताह की भांति मनरेगा रोजगार दिवस मनाए जाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सनी कुमार दास ने मिजार्पुर पंचायत का निरीक्षण के दौरान पंचायत में साप्ताहिक रोजगार दिवस नहीं मनाया गया और पंचायत सचिव अनुपस्थित रहे। पंचायत की साफ सफाई एवं पानी की सुविधा देखने को नहीं मिला। रोजगार सेवक रूपचंद मरांडी को खड़ी खोटी सुनाते हुए बोला कि अगर दोबारा ऐसा होगा तो तुम्हारा मानदेय काट लिया जाएगा।

हम ऐसा बर्दाश्त नहीं करेंगे और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की तुरंत उसपर पर एक्शन लूंगा एवं पंचायत में पानी कि व्यवस्था नहीं होने के कारण एवं साफ सफाई एवं विभिन्न कार्य को लेकर पंचायत सचिव अशोक दास का स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व में पंचायत के बोरिंग का मोटर चोरी हो जाने के संबंध में बताया कि कोई नाइट गार्ड यहां पर नहीं रहता है, इसीलिए पंचायत में अज्ञात चोर द्वारा चोरी को अंजाम दिया जा रहा है और सरकारी संपत्ति को नुकसान हो रहा है।

रोजगार सेवक पंचायत सचिव रोज सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक पंचायत में जनता से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुनकर निदान करना है। ग्रामीणों को विकास कि प्रगति की छोर पर ले जाना है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत का ताला तो खोला जाता है लेकिन पंचायत में रोजगार सेवक, ग्राम सेवक सहित कोई सरकारी कर्मचारी हाजिरी देने नहीं आते हैं।साप्ताहिक बृहस्पतिवार को मनरेगा रोजगार दिवस मनाया जाना है, लेकिन आज भी कोई पंचायत में दस्तक नहीं दिए प्रखंड विकास पदाधिकारी दोपहर 1:00 बजे जब मिजार्पुर पंचायत का निरीक्षण किया तो जांच में पाया कि पंचायत सचिव अनुपस्थित रहे। बकरी शेड, जॉब कार्ड में पेमेंट हुआ है कि नहीं आवास का भी निरीक्षण किया गया।

जो लाभुक का पैसा भुगतान हो चुका है वह मकान तुरंत से तुरंत बनाकर संपन्न करने का निर्देश दिया है साथ ही या बताया गया कि अगर कोई भी आवास में तकलीफ होता है या किसी भी कार्य में कोई गड़बड़ी होती है तो हमसे बोले हम उसका तुरंत निष्पादन करेंगे। जनता की सेवा ही हमारी लक्ष्य है साथ ही बरहरवा वीपीयो अखिलेश कुमार एवं अन्य अधिकारी सहित ग्रामीण फखरुद्दीन, अली अहमद, समद शेख अब्दुल, रकीब फिरताज नसीम शेख, तौफीक ,आलम आदि मौजूद थे।

Share This Article