डीएम दफ़्तर में एडीएम और बीजेपी नेता के बीच गाली-गलौच, एफ़आईआर

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद समाहरणालय में गुरुवार को बीजेपी नेता राकेश कुमार और एडीएम विनय कुमार के बीच जांच की फाइल को लेकर गाली-गलौच हो गई। इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते दिख रहे हैं।

वीडियो में एडीएम विनय कुमार कहते हैं कि मेरे चेंबर में आकर मुझे इडियट कहेंगे… आप बड़े नेता हैं?” वहीं, बीजेपी नेता राकेश कुमार कहते दिख रहे हैं कि “बेईमान कहीं के, आप चार महीने से जांच की फाइल दबाए बैठे हैं।” इस मामले में एडीएम की शिकायत पर बीजेपी नेता राकेश कुमार पर एफ़आईआर दर्ज की गई है।

राकेश कुमार ने बताया कि उनके गांव में रैयती जमीन पर नाली का निर्माण कर सात लाख रुपये की निकासी की गई है, लेकिन एडीएम ने जांच की फाइल को दबा रखा है। दोनों के बीच यह बहस इतनी बढ़ गई कि सुरक्षा कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा।

इस घटना के बाद, एडीएम विनय कुमार ने राकेश कुमार के खिलाफ सरकारी काम में रुकावट डालने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में एफ़आईआर दर्ज करवाई।

Share This Article