City Post Live

BJP ने JDU MLC को हटाने की मांग, JDU MLA ने कहा- चले देशद्रोह का केस.

Bihar Vidhansabha Session

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में JDU के विधायक द्वारा मुगल शासक औरंगजेब को महान बताये जाने को लेकर  सियासी बवाल मचा हुआ है. बीजेपी और जेडीयू के विधायकों ने  जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर के औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है और उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की है.बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने नीतीश कुमार से अनवर को पार्टी से निष्कासित करने की मांग कर दी है. उन्होंने कहा कि जेडीयू एमएलसी कि सदस्यता भी रद्द की जाए. जेडीयू  विधायक डॉ संजीव कुमार ने भाजपा का समर्थन करते हुए कहा कि जो लोग औरंगजेब का समर्थन करते हैं वे देशद्रोही हैं और उन्हें पाकिस्तान या बांग्लादेश भेज देना चाहिए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) के एक एमएलसी (MLC) खालीद अनवर ने बुधवार को मुगल शासक औरंगजेब को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि जो एकेडमिक बात है वह यही है कि औरंगजेब एक अच्छे शासक थे. दरअसल औरंगजेब की तारीफ करने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबित करने के सवाल पर जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि अबू आजमी को निलंबित करना गलत है.

खालिद अनवर ने कहा कि जिस तरीके से अबू आजमी को निलंबित किया गया है, इस पर विचार करने की जरूरत है. खालिद अनवर ने कहा था कि औरंगजेब को इतिहासकारों ने बहुत अच्छा शासक बताया है. हालांकि कुछ लोग उन्हें किसी खास धर्म से जोड़कर क्रूर शासक बताते हैं. उनका यह बयान महाराष्ट्र विधानसभा में अबू आजमी को औरंगजेब की तारीफ करने पर निलंबित किए जाने के बाद आया था.  बीजेपी की प्रतिक्रिया को लेकर खालिद अनवर ने भाजपा पर भी निशाना साधा है. खालिद अनवर ने कहा कि बीजेपी क्या बोलेगी. बीजेपी के लोगों को इतिहास की जानकारी नहीं है.

इधर BJP कोटे के मंत्री नीरज बब्लू ने खालिद अनवर के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जमकर हमला बोला है. खालिद अनवर पर बोलते हुए मंत्री नीरज बबलू ने कहा है कि अबू आजमी के समर्थन में बोल रहे हैं वह देश के खिलाफ बोल रहे हैं. अबू आदमी को सजा दी गई है वह बिल्कुल सही है. वहीं अब इस पूरे मामले पर एनडीए (NDA) की 2 अहम सहयोगी बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच तकरार की स्थिति बन गयी है.

Share This Article