सिटी पोस्ट लाइव :बिहार विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर भांग पीकर महिलाओं के बारे में अपमानजनक बातें करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की बहन-बेटी 2005 से पहले कपड़े पहनती थीं या ऐसे ही रहती थीं. बीते दिनों सीएम ने राबड़ी देवी को लेकर बड़ा बयान दिया था.
दरअसल, बीते दिनों सीएम नीतीश ने लालू यादव की पत्नी व राजद नेत्री राबड़ी देवी पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि इनके हसबैंड जब जेल गए तो अपनी पत्नी को सीएम बना दिया. महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया.अब सीएम नीतीश के इस बयान को लेकर राबडी देबी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया.विधान परिषद में सीएम नीतीश से सियासी भिड़ंत के बाद राबड़ी देवी मीडियो से बोलीं- भंगेड़ी है, भांग पीकर आता है और महिलाओं पर अंटशंट बोलता है, उसकी बहन-बेटी 2005 के पहले कपड़ा पहनती थी या ऐसे ही रहती थी.