सिटी पोस्ट लाइव : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट के दौरान पटना और बिहटा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधा देने की का ऐलान किया था. उन्होंने बिहार में तीन नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की भी घोषणा की थी. बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने जानकारी दी है कि पटना एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है. पटना में मेट्रो का एक और नया रूट बनेगा और सीधे बिहटा एयरपोर्ट से कनेक्ट होगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार, पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का यह नया रूट पटना एयरपोर्ट से बिहटा एयरपोर्ट को कनेक्ट किया जाएगा. इसके लिए जल्दी ही डीपीआर तैयार की जाएगी और इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि पटना- बिहटा एयरपोर्ट और पटना एयरपोर्ट मेट्रो से जोड़ने के लिए रेलवे की पीएसयू कंपनी राइट्स (RITES) यानी रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस को असेसमेंट की जिम्मेदारी दी गई है. पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के अनुसार पटना एयरपोर्ट का ऑपरेशन शुरू होने के बाद दूसरे फेज में मेट्रो बिहटा तक पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है. बिहटा एयरपोर्ट के लिए 191 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है, इसके बाद बड़े पैमाने पर यहां से विमानों का ऑपरेशन होगा.
पटना में मेट्रो के लिए 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. पटना मेट्रो का पहला स्टेशन आईएसबीटी एलिवेटेड स्टेशन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के सामने बन रहा है. मेट्रो यहां से डिपो जाएगी. फर्स्ट फेज में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी स्टेशन के बीच मेट्रो का परिचालन होगा. इसके बाद पटना मेट्रो को तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा, पटना एयरपोर्ट और पटना जंक्शन से भी जोड़ा जाएगा. मेट्रो बन जाने से इन इलाकों में रहने वाले लोगों को बहुत सुविधा हो जाएगी.