नए साल में सुबह-शाम कोहरा बढ़ाएगा परेशानी, जनवरी से 4 डिग्री और गिरेगा पारा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में नए साल से  कड़ाके की ठंड पड़नेवाली है.मंगलवार की सुबह से ठंड का ज्यादा अहसाश होने लगा है. सर्द पछुआ हवा की वजह से पारा गिरने लगा है.मौसम विभाग के अनुसार इस बार जनवरी के पहले सप्ताह से ठंड बढ़ जायेगी. न्यूनतम तापमान के सामान्य से अधिक गिरने पर कोल्ड वेव की स्थिति भी बन सकती है.मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर खूब बर्फबारी हुई है. उधर से आने वाली हवा नए साल के साथ बिहार में कड़ाके की ठंड लेकर आने वाली है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार  ‘जनवरी महीने में कड़ाके की ठंड होगी. सुबह और शाम कोहरा छाया रहेगा, लेकिन जैसे ही हवा रफ्तार पकड़ेगी कोहरा साफ हो जाएगा. दिन में धूप खिलेगी. बीच-बीच में आंशिक रूप से बादल आते-जाते रहेंगे. इसके कारण दिन में अधिक ठंड लगेगी.पिछले 24 घंटे के दौरान सहरसा का न्यूनतम तापमान सबसे कम 9.5 डिग्री सेल्सियस,गया का न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री, औरंगाबाद 13.3 डिग्री, रोहतास 11.5 डिग्री, सासाराम 14.4 डिग्री, अरवल 14.7 डिग्री, पटना 17 डिग्री, शेखपुरा 17.6 डिग्री, नालंदा 16.7 डिग्री, बांका 14.4 डिग्री, मुंगेर 17.01 डिग्री, भागलपुर 16.1 डिग्री और पूर्णिया का तापमान 16.8 डिग्री दर्ज किया गया.

बिहार के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों में हल्की बारिश देखने को मिली है. पहाड़ी इलाकों में दिसंबर महीने का दूसरा मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश हुई है.मौसम में अचानक हुए बदलाव से बुजुर्ग और बच्चों की परेशानी बढ़ गई है. बच्चों में जहां कोल्ड डायरिया का खतरा बढ़ गया है.हाई बीपी और हार्ट के रोगियों की परेशानी भी बढ़ गई है. डॉक्टरों ने ठंड से बचाव और खानपान पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है.

Share This Article