सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आज नीतीश मंत्रीमंडल का विस्तार हो रहा है.शाम चार बजे 7 विधायक मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.आज सुबह ही बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. दिलीप जायसवाल बिहार सरकार में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री थे.उन्होंने कहा कि बीजेपी के सिद्धांत वन मैन-वन पोस्ट के तहत उन्होंने मंत्री पड़ से खुद इस्तीफा दे दिया है.वो प्रदेश के अध्यक्ष पद पर बने रहेगें.
दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के बाद से उनके इस्तीफा की चिट्ठी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चिट्ठी में बिहार, सूचित, इस्तीफा औऱ कार्रवाई को गलत लिखा गया है. प्रदेश अध्यक्ष की इस्तीफा वाली चिट्ठी तेजी से वायरल हो रहा है वायरल चिट्ठी में बिहार को विहार, सूचित को सुचित, डॉ. को डा, इस्तीफा को इस्तिफा और कार्रवाई को कार्रवायी लिखी गई है. सोशल मीडिया पर ये चिट्ठी तेजी से वायरल हो रही है. 26 फरवरी 2025 डेट में लिखी गई है चिट्ठी में पूर्व मंत्री के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं. चिट्ठी के वायरल होने से बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है.
दिलीप जायसवाल के इस वायरल चिट्ठी को राजद के द्वारा साझा किया गया है. राजद ने इस चिट्ठी को शेयर कर चुटकी ली है. राजद ने लिखा है कि, “ये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष है. अभी मंत्री भी थे. विश्व की सबसे बड़ी पार्टीके अध्यक्ष और मंत्री को दो लाइन का त्यागपत्र भी नहीं लिखना आता है. बिहार तक भी सही नहीं लिखा है जनाब ने? ये मेडिकल कॉलेज के मालिक भी है. पत्र में अशुद्धियां गिनाइए.