, फंदे से लटकता मिला शव
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते बेटे ने फांसी लगाकर आत्म-हत्या कर ली है.17 वर्षीय अयान ने अपने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी है.सुबह अयान का शव कमरे में लटका हुआ मिला.पुलिस मौके पर पहुंच गई.एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है.अयान के सुसाइड का कारण अब तक सामने नहीं आया है. इस घटना के बाद से पूरा परिवार मर्माहत है.राजनेता, रिश्तेदार लगातार पहुँच रहे हैं.आज दोपहर में दिल्ली से रोते बिलखते डॉक्टर शकील अहमद खान अपने बंगले पर पहुंचे.
अयान शकील अहमद खान का ये इकलौता पुत्र था. बेटे के अलावा एक बेटी है. अयान पटना DPS का 12 वीं का छात्र है.वह होनहार छात्र था.बोर्ड की परीक्षा में 95 परसेंट अंक लाया था. कविता भी लिखता था. अक्सर डिबेट में भाग लेता था.पटना एम्स में आयोजित एक फेस्ट में वह अव्वल आया था. अयान बेंगुलुरु के स्कूल ऑफ़ बिज़नेस में नामांकन लेने वाला था.सबकुछ ठीक चल रहा था फिर उसने क्यों ऐसा कदम उठाया, किसी की समझ में ये बता नहीं आ रही है. अपने एक दोस्त के बर्थ-डे पार्टी से रात 11 बजे अयान घर लौटा.रात दो बजे तक अपनी माता की निगरानी में पढ़ाई की.फिर सोने कमरे में चला गया.लेकिन कमरे में सुबह पंखे से लटका मिला.
विधायक शकील अहमद खान गर्दनीबाग में विधायक आवास में रहते हैं. पटना स्थित शकील अहमद खान के सरकारी आवास से बेटे का शव मिला है.घटना के सामने आने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.पुलिस ने दोपहर तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया था.