City Post Live
NEWS 24x7

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण का रोड़ा साफ़.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड परियोजना के बारे में बड़ी खबर सामने आई है. रेलवे ने 28 प्रतिशत जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंप दी है.शेष 72 प्रतिशत जमीन पर पुरानी रेलवे संरचनाओं को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. निर्धारित समय पर एलिवेटेड रोड का कार्य पूरा करने के लिए बिहटा से दानापुर स्टेशन के बीच भारी वाहनों को परिचालन का मार्ग बदलने के लिए तीन प्रस्ताव दिए गए हैं.छठ महापर्व के बाद भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से परिचालन किया जा सकेगा.

 

दानापुर रेलवे स्टेशन के पास तीन तल का रोड रोटरी निर्माण के लिए एनसी घोष इंस्टीच्यूट भवन तोड़ा जाएगा.स्टेशन के पास रेलवे के पुराना आवासीय कालोनी की भी कुछ भवनों को तोड़कर एनएचएआइ को सौंपा जाना है.खगौल नगर परिषद कार्यालय भवन के अलावा निजी मकान तोड़े जा चुके हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण ने पहले चरण में शिवाला से कन्हौली तक भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से परिचालन का प्रस्ताव दिया है. प्रस्ताव में बिहटा से मनेर होकर दानापुर कैंट रोड का विकल्प के रूप में उपयोग किया जा सकता है.

 

दूसरा विकल्प कन्हौली से नौबतपुर होकर शिवाला रोड अथवा एम्स होकर दानापुर की ओर से भारी वाहनों का परिचालन कराया जा सकता है. एक विकल्प यह भी है कि त्वरित कार्य निपटारा और शहर में जाम की समस्या नहीं हो इसलिए भारी वाहनों को बिहटा-सरमेरा मार्ग से बिक्रम होकर बिहटा मार्ग का उपयोग किया जा सकता है.हालांकि छोटी गाड़ियों का परिचालन यथावत रहेगा. दानापुर स्टेशन से 25.071 किलोमीटर नई सड़क परियोजना सितंबर 2026 तक पूरा करना है. इसमें 14.400 किमी एलिवेटेड रोड का निर्माण होना है. एलिवेड रोड के नीचे फोर लेन रोड स्थानीय गांवों और संपर्क पथों को जोड़ेगा. पटना-बक्सर फोरलेन को परेव के पास जोड़ा जाना है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.