सरकारी भवनों में अलग-अलग हो महिला एवं पुरुष शौचालय : उपायुक्त

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि ग्राम स्तर पर ठोस, तरल, प्लास्टिक सहित अन्य प्रकार के कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार करें। फाइव स्टार श्रेणी में गांव को ओडीएफ प्लस घोषित करने हेतु शत-प्रतिशत लक्ष्य का निर्धारण करें। सभी सरकारी भवनों में महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने प्रखंडवार विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

साथ ही ज्यादा से ज्यादा सामुदायिक सोकपिट, कम्पोस्ट पीट, ट्रेंच का निर्माण स्वच्छता प्रबंधन करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता पेयजल 1 एवं 2, राज्य समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में ओडीएफ एवं ओडीएफ प्लस के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी गई। वहीं उनके द्वारा ओडीएफ प्लस के अंतर्गत धनबाद जिले में एस्पायरिंग, राइजिंग व मॉडल के अंतर्गत गांव की हुई रेटिंग की भी जानकारी दी गई।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति का अनुश्रवण, फाइव स्टार श्रेणी में गांव को ओडीएफ प्लस घोषित करने, माहवार लक्ष्य का निर्धारण करने आदि बिंदुओं की समीक्षा की गयी। प्रखंडवार ओडीएफ प्लस सहित अन्य बिंदुओं पर बारी-बारी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, राज्य समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन आजाद खान, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी जिला समन्वयक, सभी कनीय अभियन्ता, सहायक अभियन्ता व अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article