सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । घटना लगभग 8:10 बजे रात्रि की है बोकारो रेलवे स्टेशन पर हुई। बताते चले कि एएसआई कुमार सत्यम और मेरी सहेली की एलसी केएम अंजू महतो और सुमन मीना ने एक नाबालिग लड़की को प्रवेश द्वार के पास पीएफ नंबर-01 पर घूमते हुए देखा। लड़की से पूछताछ पर उसने अपना नाम पता बताया वह लगभग 14 वर्ष की नाबालिक है, और वह बिहार के भागलपु जिले के बरारी थाना के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नियर हनुमान मंदिर के समीप की रहने वाली है।
उसने यह भी बताया कि वह अपने घर में को बताए बिना घर से चली गई थी और रास्ता भूल गई थी। आरपीएफ टीम ने लड़की को सुरक्षित रूप से चाइल्ड लाइन बोकारो के हवाले कर दिया, जहां उसके परिवार के साथ संपर्क स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह घटना आरपीएफ की संवेदनशीलता और नाबालिगों की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दशार्ती है।