डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन ने किया वनभोज एवं पारिवारिक मिलन का आयोजन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद।
धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में वनभोज सपारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन 5 जनवरी को बिरसा मुंडा पार्क में किया गया। इस आयोजन में सदस्यों के परिवार के लगभग 210 लोग शामिल हुए। पारिवारिक मिलन समारोह एवं वनभोज में मनोरंजन के लिए संगीत, बच्चों एवं महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, अंत्याक्षरी एवं विभिन्न प्रकार के खेलों की व्यवस्था की गई।

सभी खेलों में भाग लिए हुए बच्चों एवं महिलाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। संगठन के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने सभी सदस्यों का अभिवादन करते हुए कहा कि इस प्रकार के पारिवारिक मिलन समारोह एवं वनभोज का आयोजन करने का प्रयास आगे भी जारी रहेगा और साथ ही साथ संस्था के हित में जो उचित कार्य होगा उसे भी किया जाएगा और हमारी संस्था सामाजिक कार्य में भागीदारी निभाती आई है और आगे भी निभाएगी ।

वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने व्यवसाय में कैसे वृद्धि लाए इस विषय पर भी चर्चा की गई। इस आयोजन को सफल बनाने में सचिव मनीष शाह, गुड्डू गुप्ता, अनूप साहू, सुभाष सरावगी, अभिजीत भट्टाचार्य, संजय कुमार, अनिल गुप्ता, मंतोष लाल, सूरज रवानी, मनोज राठौर, रंजीत जायसवाल, पिंटू दत्ता, सुबोध महाराज, साजिद खान,सुजीत गुप्ता, पुरुषोत्तम पंडित,पप्पू, शंकर दे, सन्नी,दिनेश, शशि, ब्रजेश झा ने अहम योगदान दिया।

Share This Article