सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद । दरभंगा में आयोजित सम्मान समारोह में धनबाद की संस्था मुस्कान एक प्रयास को राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान मिला। धनबाद सहित पूरे देश में रक्तसेवा के लिए धनबाद रक्तसेवक संस्था मुस्कान एक प्रयास को दरभंगा में सम्मानित किया गया। पूरे झारखण्ड में रक्तदान के क्षेत्र में क्रांति लाने के उद्वेश्य से खुद को रक्तसेवा के प्रति समर्पित कर चुकी ललिता चौहान को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला एवं पूरी टीम के द्वारा दरभंगा की संस्था समर्पण मिथिला के द्वारा दलान रिसॉर्ट दरभंगा में 11 एवं 12 जनवरी को राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया था।
इस रक्तदाता सम्मेलन में देश के अलग-अलग प्रदेशों सहित पड़ोसी देश नेपाल के रक्तदान क्षेत्र से जुड़े 200 रक्तदाता एवं संस्थाओं को आमंत्रित किया गया था एवं कार्यक्रम समापन के उपरांत सभी को सम्मानित किया गया। धनबाद के रक्त सेविका ललिता चौहान को उक्त कार्यक्रम में रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाने ,रक्तदान शिविर का आयोजन करने एवं जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए सम्मानित किया गया। ललिता जी ने बताया कि रक्तदान ही एक ऐसी सेवा है जो निस्वार्थ रूप से किया जाता है। इस सम्मान का संस्था मुस्कान एक प्रयास के सभी रक्तदाताओं को जाता है जिनके सहयोग से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है एवं जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है।
धनबाद की चर्चित स्वयंसेवी संस्था मुस्कान एक प्रयास की संस्थापिका सह अध्यक्ष ललीता चौहान लगातार रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरुक कर उनसे रक्तदान कराते हैं। श्रीमती चौहान ने बताया कि रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए संस्था मुस्कान एक प्रयास के द्वारा वर्ष 2020 से मिशन रक्तदान झारखंड में अभियान चलाया जा रहा है संस्था के द्वारा 2020 से अब तक लगभग हजारों लोगों की जान बचाई जा चुकी है 100 से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।