5 वर्ष तक के सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिया जाएगा इम्युनाईजेशन टीका : डीएम

डीएम ने बक्सर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में इम्युनाईजेशन कॉर्नर के दूसरे चरण का किया उद्घाटन

Rahul K
By Rahul K
  • हर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण होगा

सिटी पोस्ट लाइव

बक्सर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की मौजूदगी में शुक्रवार को पाण्डेयपट्टी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में इम्युनाईजेशन कॉर्नर का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने टीकाकरण सत्र में 14 नवजात शिशुओं और 3 गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाकर इसकी शुरुआत की।

गौरतलब है कि बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग के तहत सभी गर्भवती महिलाओं और 5 साल तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए जिले के करीब 1900 आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित रूप से टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाता है। हर साल 0 से 1 वर्ष तक के लगभग 47600 बच्चों को टीकाकरण कराने का लक्ष्य है, लेकिन कुछ बच्चे अभी भी पूरा टीकाकरण नहीं करवा पाते।

टीकाकरण सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को होगा डीएम ने बताया कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने चरणबद्ध तरीके से हर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को टीकाकरण की व्यवस्था की है। बक्सर जिले में पहले चरण में सभी प्रखंडों के दो-दो (22) हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 15 सितम्बर 2024 से टीकाकरण शुरू किया गया था।

शुक्रवार को इसका दूसरा चरण हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शाहपुर, सोनपुर से स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया, जबकि जिले में इसका उद्घाटन जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने किया।

टीकाकरण 19 वेलनेस सेंटर पर होगा टीकाकरण की शुरुआत के दौरान डीएम को बताया गया कि जिले के 19 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है (चौगाई और केसठ को छोड़कर)। हर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को इन सेंटरों पर गर्भवती महिलाओं और 0 से 5 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा। पाण्डेयपट्टी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्वेता सिंह और एएनएम किरण कुमारी सेवाएं दे रही हैं। यह केंद्र सभी कार्यदिवसों में खुला रहता है।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सुविधाएं इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में ओपीडी सेवाएं सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध हैं। इसके अलावा 14 प्रकार की निःशुल्क जांच और 151 प्रकार की निःशुल्क दवाएं भी दी जाती हैं। एनसीडी कार्यक्रम के तहत बीपी, सुगर, कैंसर स्क्रीनिंग, प्रसव पूर्व जांच और प्रसव उपरांत देखभाल, नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, परिवार नियोजन सेवा और योग व वेलनेस सेवाएं भी उपलब्ध हैं।

कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक, एसएमसी युनिसेफ, वीसीसीएम युएनडीपी और अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article