सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है. कोसी तटबंध के अंदर गांवों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बुधवार की सुबह कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी दिखी, लेकिन बाद में थोड़ा पानी घटा.हालांकि, कोसी तटबंध के चार बिंदुओं पर दबाव बना हुआ है. गोपालगंज में गंडक नदी के जलस्तर में कमी आने के बावजूद जिले के पांच प्रखंडों के 21 गांव बाढ़ के पानी से घिरे हैं. मधुबनी के झंझारपुर में कमला बलान नदी खतरे के निशान से 1.38 मीटर ऊपर बह रही है. सुपौल में कोसी नदी का जलस्तर घट-बढ़ रहा है। कोसी तटबंध के चार बिंदुओं पर दबाव बनाए हुए है. बुधवार सुबह जहां जलस्राव 3,00,550 क्यूसेक (घनफुट प्रति सेकेंड) तक पहुंच गया.
शाम चार बजे कोसी का डिस्चार्ज बराज पर 2,02,135 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया. तटबंध के अंदर के गांवों में बाढ़ के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. मधेपुरा में कोसी का जलस्तर बढ़ रहा है. इसे देखते हुए तीन जगहों पर नाव की व्यवस्था की गई है.अररिया जिले से होकर बहने वाली बकरा, परमान और नूना नदियों के पानी में उतार-चढ़ाव हो रहा है. यहां के एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. फारबिसगंज में परमान, गगराहा, भालुआ सहित अन्य सहायक नदियां एक बार फिर उफना गई हैं.
बागमती खतरे के निशान से एक मीटर 29 सेंटीमीटर ऊपर है. किशनगंज में महानंदा और कनकई नदी में उफान है. यहां कई घरों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. मधुबनी के झंझारपुर में कमला बलान नदी खतरे के निशान से 1.38 मीटर ऊपर बह रही है.नवटोलिया गांव के पूरब से कई जगहों पर बांध में पानी प्रवेश कर गया है. हालांकि पानी के घटने की स्थिति है. कमला बलान मधवापुर चौर में कटान कर रही है. कमला बलान का जलस्तर रेलवे पुल को छूने लगा है.
बाबूबरही में सोनी नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण मंगलवार देर रात मैनाडीह का चचरी पुल पानी पर तैरने लगा. नेपाल में गंडक नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश से जलस्तर में फिर वृद्धि हुई है. इससे दो दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हैं. गंडक बराज से 1.75 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया.सीतामढ़ी में रातों का पानी श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी वार्ड नंबर पांच महादलित टोला में फैल रहा है. भिट्ठामोड़-चोरौत एनएच 227 पर दो फीट पानी का बहाव हो रहा है. शिवहर में बागमती कटान कर रही है. बुधवार को वाल्मीकिनगर बराज से पानी का डिस्चार्ज बढ़कर लगभग दो लाख क्यूसेक पहुंच गया.
चार दिनों से गोपालगंज जिले के निचले क्षेत्र में जलजमाव बना हुआ है. बाढ़ से प्रभावित गांवों के लोग घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं. दियारा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों का सड़क संपर्क लगातार तीसरे दिन भी भंग रहा.पांच प्रखंडों के 11 विद्यालय परिसर में पानी भर गया है. बाढ़ से जिले की 12 हजार से अधिक आबादी प्रभावित है. प्रशासन की ओर से अभी तक लोगों को राहत के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं.
Comments are closed.