पिता का शिक्षा के प्रति अनोखा समर्पण: जुड़वा बेटों को घोड़े पर बैठाकर भेजा स्कूल

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

नालंदा। बिहारशरीफ के कमरूद्दीनगंज में शिक्षा को लेकर अद्भुत प्रेम का नजारा देखने को मिला, जब एक पिता ने अपने जुड़वा बेटों को स्कूल के पहले दिन घोड़े पर बैठाकर भेजा। यह अनोखी पहल इलाके में चर्चा का विषय बन गई और सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। अजीत कुमार, जो पेशे से इंजीनियर हैं और खाड़ी देश में कार्यरत हैं, ने अपने 2021 में जन्मे जुड़वा बेटों—असीम और आनंद—के लिए खास इंतजाम किया। दोनों बच्चे राजकुमारों की तरह सजे-धजे, अलग-अलग घोड़ों पर सवार होकर स्कूल पहुंचे। रास्ते में लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया और यह दृश्य देखने लायक था।

अजीत कुमार ने बताया कि उनका सपना था कि वह अपने बेटों को हाथी पर बैठाकर स्कूल भेजें, लेकिन हाथी का इंतजाम नहीं हो सका। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे बड़े होकर यह याद करें कि उनके पिता ने शिक्षा के महत्व को खास तरीके से दर्शाने के लिए यह कदम उठाया था।” बच्चों की मां, जो खुद एक शिक्षिका हैं, ने भी इस पहल की सराहना की। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तरह के प्रयास बच्चों को शिक्षा के प्रति अधिक प्रेरित करेंगे और उनका आत्मविश्वास बढ़ाएंगे।

Share This Article