बोकारो में पारिवारिक सहायता केंद्र के परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो ।
विदित हो की पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पारिवारिक सहायता केंद्र के द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन स्थान सेक्टर 4 डी नियर बुद्ध विहार में मदन मोहन महतो के अध्यक्षता एवं संतोष कुमार महतो तथा जयप्रकाश महतो संयुक्त रूप से कार्यक्रम को संचालन किया कार्यक्रम को मुख्य अतिथि माननीय श्री शिवदास महाजन, राष्ट्रीय अध्यक्ष ह्यूमन राइट्स आॅफ इंडिया महाराष्ट्र, विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम में सम्मिलित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित तथा देश के महापुरुषों महानायको के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए शुभारंभ किया।

मदन मोहन महतो ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा समाज तथा देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका परिवार की होती है परिवार में देश के भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। रिश्ता, संवेदनशीलता, भावना, सम्मान प्रेम संस्कार, व्यवहार के द्वारा आदर्श परिवार का निर्माण संभव है वर्तमान दौर में बिखरते परिवार सशक्त समाज निर्माण में चुनौती है पारिवारिक सहायता केंद्र आदर्श परिवार के निर्माण हेतु लगातार प्रयासरत है आदर्श परिवार से ही आदर्श समाज का निर्माण संभव है ।

मुख्य अतिथि श्री महाजन ने कहा परिवार से परिवार के बीच आत्मीय संबंध स्थापित करने के लिए तत्पर रहते हुए कार्य करने हेतु अपील की तथा मानव सेवा के कार्य हेतु परिवार के सभी सदस्यों को आगे आने का आह्वान किया विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार परिवार में एकता के महत्व पर विशेष बल दिया सभी को एकजुट होने का आह्वान किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जयप्रकाश महतो संतोष कुमार जय नारायण महतो मोहनलाल सुमन लेकिन हम लोगसमरेश कुमार मनोज कुमार धनेश्वर महतो सत्येंद्र कुमार महतो जितेंद्र कुमार सुरेश कुमार,धर्मेंद्र कुमार,जेपी कुमार, उमेश प्रसाद महतो देवरंजन कुमार चितरंजन कुमार सुरेश प्रसाद महतो रामचंद्र सिंह कंचन कुमारी सुकदेव महतो मुखिया शंकर महतो उप मुखिया राजू कुशवाहा,गोविंद महतो महावीर महतो सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Share This Article