पटना में ऑटो और ई-रिक्शा का होगा हड़ताल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है.27 अप्रैल को पटना में ऑटो और ई-रिक्शा का हड़ताल रहेगा. रविवार को हुई मीटिंग के बाद ये फैसला लिया लिया गया है. पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड में रविवार को राजकुमार झा की अध्यक्षता में ऑटो यूनियन संयुक्त संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक में ये फैसला लिया गया.पहले से निर्गत पटना के ऑटो के परमिट को निरस्त करने और परमिट के नाम पर ऑटो चालकों के आर्थिक दोहन करने का आरोप संघ ने लगाया है.

ऑटो चालकों का आरोप है कि बिना वजह चुपके से ऑटो की फोटो खींचकर मोटा फाइन वसूला जा रहा है.प्रदूषण के नाम पर भी डीजल ऑटो को जबरन बंद करवाकर भी हजारों ऑटो चालकों का रोजगार छीन लिया गया है.अब जाम के नाम पर ऑटो का परमिट रद्द करने और उसे रूट में बांध कर ऑटो चालकों के रोजगार को खत्म करने का खेल किया जा रहा है.मोर्चा के पदाधिकारी पप्पू यादव ने कहा कि कम जगह में बड़ी-बड़ी बसों के परिचालन, सड़कों पर फुटपाथ दुकानदारों के अतिक्रमण और मेट्रो निर्माण की वजह से जाम लग रहा है, लेकिन जिला प्रशासन को सिर्फ ऑटो नजर आता है.

TAGGED:
Share This Article