केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया पंद्रह दिवसीय सूर्यकुण्ड मेला का उद्घाटन

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
बरकट्ठा ।
झारखंड प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सुर्यकुंड मे लगने वाले पन्द्रह दिवसीय मेला का उद्घाटन किया गया। मेला का उद्घाटन केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, बरकट्ठा विधायक अमित यादव एवं हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काट व नारियल फोडकर किया। मौके पर केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सुरजकुंड मेला में आने वाले लोगों को मकर संक्रान्ति की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि सुरजकुंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। सुर्य कुंड में विकास को लेकर हमने पर्यटन सचिव से बात की हूं। यहां पर एक कमिटी का गठन करें ताकि यहां बनने वाले सभी संसाधनों का देखभाल हो सके। विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि सुरजकुंड एक पवित्र धार्मिक स्थल है इसलिए इसे साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने मकरसंक्रांति की लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुर्यकुंड विश्व के मानचित्र पर स्थित है।

सुर्यकुंड आस्था का केंद्र एवं पर्यटन स्थल के रूप में झारखंड प्रसिद्ध है। हमने सुरजकुंड की गंभीर समस्या शुद्ध पेयजल को उपलब्ध कराया और आने वाले दिनों में सुर्यकुंड का विकास करना मेरी प्राथमिकता होगी। इसकी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनेगा। देश के साथ साथ विदेशी पर्यटक यहां घूमने आयेगें। मेला के दौरान मेला घूमने वालोंं को सुविधा का विषेश व्यवस्था हो। विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि सुर्य कुंड एक अस्था एवं पर्यटन दोनों से जुड़ा हुआ है।

यहां पर विकास की आपार संभावना है। मौके पर प्रमुख रेणु देवी, उप प्रमुख सुरजी देवी, जीप सदस्य प्रेरणा प्रिया, बीडीओ सह सिओ श्रवण कुमार झा, बीस सुत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद, मुखिया ललिता पांडेय, टुकलाल नायक, विकास पांडेय, उतीम महतो, चंद्रकांत पांडेय, धीरेन्द्र पांडेय, रघुवीर महतो, राजकुमार गिरी, अर्जुन राणा, सुरेन्द्र साव, समेत मेला ठीकेदार पांच पांडव कमिटी के लोग उपस्थित थे।

Share This Article