विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
खूंटी ।
नालसा और झालसा के निर्देश में शनिवार को सहयोग विलेज हुटार, खूंटी में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रषिकेश कुमार के निर्देश पर विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही 90 दिवसीय आउटरिच कार्यक्रम भी आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में डालसा के पीएलबी ने कहा कि चार जनवरी को दुनिया भर में ब्रेल दिवस मनाया जाता है। यह दिन का ब्रेल लिपि का आविष्कार करने वाले फ्रांसीसी शिक्षक लुई ब्रेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है।

विश्व ब्रेल दिवस मनाने की शुरूआत करने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से छह नवंबर 2018 को पारित किया था, जिसमें हर साल चार जनवरी को ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुई ब्रेल के जन्म दिवस को उनके सम्मान एवं विश्व ब्रेल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। ब्रेल लिपि उन लोगों के लिए वरदान बन गई, जो आंखों से देख नहीं सकते हैं। ब्रेल लिपि नेत्रहीनों के पढ़ने लिखने की एक स्पर्शनीय कोड है। बताया गया कि दिव्यांग और दृष्टिहीन बच्चे अब अपना भविष्य निर्माण कर सकते हैं। उनके पढ़ने-लिखने के लिए एक विशेष प्रकार के विद्यालय की व्यवस्था की गई है।

वहां ऐसे बच्चे नि:शुल्क शिक्षा पा सकते हैं। दृष्टिहीनता का मतलब किसी शारीरिक अक्षमता से है नहीं है। इससे प्रतिभा या कौशल की कमी नहीं होती। ऐसे दृष्टिहीन व्यक्तियों ने जीवन में बड़ी-बड़ी सफलता पाई है। ऐसे लोगों के लिए हम सबों को उनकी मदद करनी चाहिए। साथ ही अभी पूरे जिले में 90 दिवसीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। डालसा के पीएलबी जगह-जगह 90 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर लोगों को जागरूकता के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यह जानकारी डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी।

Share This Article