18वां वार्षिक झारखंडी कला संस्कृति टुसू मेला का हुआ आयोजन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
पटमदा ।
एनएच 33 किनारे स्थित देवघर पंचायत के भिलाईपहाड़ी हाट मैदान में 18 वां वार्षिक झारखंडी कला संस्कृति टुसू मेला का आयोजन 14 जनवरी को होगा। मेला में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन शामिल होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथियों में जुगसलाई विधायक मगंल कालिंदी, पोटका विधायक संजीव सरदार, बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार महंती, पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, झामुमो के वरिष्ठ नेता सह पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार व सम्मानित अतिथि के रूप में जिला पार्षद प्रभावती दत्ता, मुखिया शशि सिंह सरदार, उप मुखिया श्रीमंत गौड़, पंसस अंगूरी गौड़ व बासंती सिंह आदि मौजूद रहेंगे।

जानकारी देते हुए मेला के मुख्य आयोजनकर्ता सह झामुमो के जिला उपाध्यक्ष पिंटू दत्ता ने बताया कि टुसू में कुल 79 हजार का पुरस्कार रखा गया है। प्रथम स्थान से लेकर 12वें स्थान तक के टुसू दल को पुरस्कार दिया जाएगा। पहला पुरस्कार अजय गोराई के द्वारा 15,501 रुपए दिया जाएगा। मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में चांपा कुसुम झूमर संप्रदाय, नजरुल कल्चरल ग्रुप, पांशकुड़ा, पश्चिम बंगाल के द्वारा दिव्यांग कलाकारों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके अलावे मेले में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

Share This Article