सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एकबार फिर से मानसून सक्रीय हो रहा है.मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक बिहार का मौसम बदला रह सकता है. प्रदेश के बक्सर, कैमूर समेत कई जिलों में आज गुरुवार को भारी बारिश के आसार हैं जबकि वज्रपात की भी आशंका कई जिलों के लिए जतायी गयी है. वहीं 23 अगस्त को भी कई जिलों में बारिश की संभावना है. इधर, बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ने की संभावना है.
बारिश की गतिविधि बढ़ने से नदियों का जलस्तर भी बढ़ेगा. इसे लेकर अलर्ट किया गया है. राज्य में गंगा, कोसी, सोन, घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक और बागमती नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी की संभावना है. फिलहाल यह नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जल संसाधन विभाग ने अपने तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है. वहीं स्थानीय स्तर पर प्रशासन की तरफ से बाढ़ की स्थिति में राहत और बचाव की तैयारी की गई है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है.
Comments are closed.