सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बादलों की आवाजाही बनी हुई है.मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के आसपास चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. प्रदेश के दक्षिण मध्य व पूर्वी भागों में गरज-तड़क के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है.कुछ जगहों पर छिटपुट वर्षा के आसार हैं.तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.प्रदेश से मानसून की वापसी धीरे-धीरे आरंभ हो गई है.
मौसम शुष्क बना रहेगा.दोपहर के समय सूर्य के प्रकाश से लोगों को गर्मी का अहसास होगा. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग भागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई.भागलपुर में सर्वाधिक वर्षा 61.1 मिमी दर्ज किया गया. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस व 35.1 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.पटना सहित 17 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.इस बार दशहरा में सर्दी की शुरुवात की संभावना कम है.दिवाली तक ठण्ड दस्तक दे सकती है.
Comments are closed.