सिटी पोस्ट लाइव : दुर्गा पूजा के रंग में मौसम भंग डाल सकता है मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के कमजोर होने से दुर्गापूजा पर पटना सहित प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम तो सामान्य बना रहेगा. लेकिन उत्तरी बिहार में बारिश की संभावना है. सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर व समस्तीपुर में दशहरा पर छिटपुट वर्षा की संभावना है.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने के कारण ही अगले 24 घंटों में इन जिलों में बारिश की संभावना बन रही है.
उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह होने से दिन के तापमान में वृद्धि व रात के तापमान में कमी आने के कारण सिहरन अनुभव होगा. अब सुबह-सुबह थोड़ी-थोड़ी ठंड लगने लगी है.तीन से चार दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. सूर्य के दक्षिणायन होने से धीरे-धीरे सूर्य के ताप में कमी आएगी.दिवाली तक सर्दी का असर बढ़ सकता है.दुर्गा पूजा में बारिश हो गई तो आयोजकों के साथ व्यापारियों की मुसीबत बढ़ जायेगी.
Comments are closed.