सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मानसून की सक्रियता में कमी आने का असर दिखने लगा है.मौसम विभाग के अनुसार पटना समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मूसलाधार बारिश पर अचानक ब्रेक लग सकती है. वर्षा में कमी आने के कारण अधिकतम तापमान अपने सामान्य के ऊपर बना हुआ है. नमी युक्त हवा के प्रवाह से लोग उमस के कारण परेशान हैं.सुबह सुबह तीखी धुप ने उमस और गर्मी को बढ़ा दिया है.दस बजे से बादल भी घिरने लगे हैं लेकिन उमस और गर्मी से कोई राहत नहीं मिली है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटाें के दौरान पटना समेत प्रदेश के उत्तरी भागों की तुलना में दक्षिणी भागों के अधिसंख्य भागों में छिटपुट वर्षा के आसार है. अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि की संभावना है.गौरतलब है कि जुलाई महीने में भी बिहार में बहुत कम बारिश हुई थी. बारिश की शुरुवात अगस्त महीने में हुई तो बहुत राहत मिली लेकिन भादो महीने के अगले पंद्रह दिन बहुत रुला सकते हैं.
Comments are closed.