पूर्णिया में गर्मी ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड.
पटना, गया, बांका में 44 डिग्री के पार पारा, अगले 5 दिन हीट वेव-लू का अलर्ट किया गया जारी.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्णिया में गर्मी ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है.अप्रैल के दूसरे हफ्ते में पारा 41 के पार पहुंच गया है. बिहार में पिछले पांच दिनों से हीट वेव और लू का प्रभाव है. दिन में तेज धूप होने के साथ ही 12 से 19 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ और उत्तर पश्चिम की तरफ से गर्म हवा चल रही है. मौसम विभाग ने मंगलवार को पटना, बांका, जमुई, नवादा, औरंगाबाद, सुपौल में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
इसके साथ ही पूर्वी पश्चिम चंपारण, सीवान, छपरा, भागलपुर, बक्सर, मुंगेर, खगड़िया समेत 23 जिलों में अगले 48 घंटे तक हीट वेव का असर रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है.22 अप्रैल से बिहार में सभी हिस्सों में मौसम में सुधार होगा. बिहार के 14 जिलों में सोमवार को दिन का तापमान 43 डिग्री के समीप रहा है.
पटना, गया, रोहतास, शेखपुरा, खगड़िया, बांका, नवादा में 12 से 3 बजे के बीच तापमान 44 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया।पटना, गया, रोहतास, शेखपुरा, खगड़िया, बांका, नवादा में 12 से 3 बजे के बीच तापमान 44 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया.पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुस सत्तार के अनुसार, मैदानी इलाकों में 40 डिग्री और उससे अधिक तापमान के बीच चलने वाली गर्म हवा को हीट वेव कहा जाता है.उत्तर भारत में गर्मियों में उत्तर पूर्व तथा पश्चिम से पूरब दिशा में चलने वाली तेज शुष्क हवा को लू कहते हैं. इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रहता है.
पूर्णिया में अप्रैल के दूसरे सप्ताह में पारा 41 डिग्री पहुंच गया. पिछले 10 साल में अप्रैल महीने के दूसरे हफ्ते में पहली बार तापमान 41 के पार पहुंचा है. हालांकि पिछले 10 वर्षों में केवल 4 साल में शहर का तापमान 40 के पार गया है.इससे पहले 2014 में 27 अप्रैल को तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके बाद साल 2016 में 25 अप्रैल को 41.3 डिग्री दर्ज किया गया था. साल 2022 में 26 अप्रैल को तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया था.
सहरसा में पांच साल पहले तक गर्मी में भी सुहाने मौसम के लिए जाना जाने वाले कोसी में अब स्थिति काफी बदल गई है. पांच साल पहले अप्रैल के महीने में इस क्षेत्र का तापमान जहां औसतन 35 डिग्री रहा करता था।2019 के बाद हर साल औसतन 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी होते-होते अब 2023 तक यहां का तापमान 41.5 डिग्री तक पहुंच गया है। आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है.
Comments are closed.