सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पछुआ के प्रभाव से तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. मौसम शुष्क और आकाश साफ होने से सुबह के समय कोहरे का प्रभाव बना हुआ है.पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने 15 जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.पटना में हल्के दर्जे का कोहरा और कुछ स्थानों पर धुंध का प्रभाव बना रहेगा.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 15 जिलों, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया व किशनगंज में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
देश के उत्तर पश्चिम भाग के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना है.प्रदेश के तराई वाले भागों के तापमान में तीन से चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है.तीन दिनों के दौरान कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता में कमी देखने को मिल सकती है.सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री की वृद्धि के साथ 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना सहित आसपास इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध का प्रभाव रहा। जबकि, तराई वाले इलाकों में घने कोहरे का प्रभाव दिखा. दिन में धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य बना रहा.
Comments are closed.