वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवी ने बुजुर्ग लोगों बीच किया कंबल वितरण

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
बड़कागांव ।
प्रखंड के अती सुदूरवर्ती पंचायत आंगो के अंतर्गत ग्राम उरेज वार्ड नंबर चार में वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवी ने ठंड को देखते हुए 22 गरीब महिलाओं एवं बुजुर्गों को कंबल देकर ठंड से बचाने का काम किया। उपस्थित लोगों को वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवी ने कहा की अभी के समय में ठंड बहुत ही ज्यादा पड़ रहा है मौसम परिवर्तन होने के कारण ठंड बढ़ गया है आप सभी लोग सुबह में घर से बाहर न निकले सूर्य निकलने के बाद ही घर से बाहर निकले, ताकि आप सभी को तबीयत खराब ना हो, इसका भी ध्यान रखें। मौके मुख्य रूप से वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवी, प्रतिनिधि सह समाज सेवी रमन गंझू, जयनंदन गंझू, दिनेश करमाली, संजय गंझू, प्रेम गंझू, महावीर गंझू एवं गोवर्धन गंझू सहित दर्जनों महिला पुरुष शामिल थे।

Share This Article