सिटी पोस्ट लाइव :एक सप्ताह तक गर्मी से राहत के बाद अब एकबार फिर से बिहार में गर्मी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में पछुआ हवा के प्रभाव के कारण अगले 5 दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में भी 2 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी की संभावना है.अगले 5 दिनों में कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है. लू और हीट वेव की भी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. फिलहाल मौसम विभाग की ओर से लू और हीट वेव को लेकर कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है.
रविवार को पटना समेत प्रदेश के 31 जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो औरंगाबाद जिला सबसे गर्म रहा है. यहां का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा.पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 31 जिलों के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 40.3 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद जिला सबसे गर्म रहा है. पटना का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, नालंदा का 37.8 डिग्री, गया 39.7 डिग्री, नवादा का 38.4 डिग्री, शेखपुरा 37.6 डिग्री, जमुई 37.8 डिग्री, भोजपुर 38.4 डिग्री, रोहतास 39 डिग्री, मोतिहारी 37 डिग्री.