सिटी पोस्ट लाइव : लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा नदी में तेजी से बढ़ रहा है. पुनपुन और सोन नदियों में भी जलस्तर बढ़ा है. बीते 24 घंटे में पटना में गंगा नदी का पानी करीब डेढ़ मीटर तक बढ़ गया है. गांधी घाट पर यह खतरे के निशान 48.60 मीटर को पार कर गया है. सुबह छह बजे जलस्तर 48.52 मीटर था जो शाम में 50 मीटर के पास पहुंच गया . नदी किनारे बने कई घाटों पर पानी चढ़ गया है. पटना के सभी घाटों पर खतरे के निशान के पास जलस्तर पहुंच गया है.
दीघा घाट, गांधी घाट, कंगन घाट पर सीढ़ियां डूब गई हैं. किनारे बने रैंप तक पानी चढ़ गया है.दीघा घाट पर मंगलवार सुबह जलस्तर एक मीटर बढ़कर 49.54 मीटर पर पहुंच गया. एक दिन पहले यह 48.54 पर था. यह खतरे के निशान 50.45 मीटर के पास तेजी से पहुंच रहा है.गंगा-सोन बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, सोन नदी में कोइलवर के पास जलस्तर 54.14 मीटर था जो खतरे के निशान 55.52 मीटर से एक मीटर से ज्यादा नीचे है. बाढ़ की संभावना को देखते हुए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर संबंधित विभागों ने समुचित तैयारी की है.
इस वर्ष 20 प्रखंडों एवं 171 पंचायतों में गठित अनुश्रवण समिति के सहयोग से पंचायतों, गांवों, टोलों एवं वार्ड की पहचान की गई है. सभी अंचलों में आधार सत्यापन के बाद प्रविधानों के अनुरूप डेढ़ लाख से ज्यादा परिवारों की सूची आपदा संपूर्ति पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है. 147 नाव मालिकों के साथ इकरारनामा किया जा चुका है.बाढ़ की स्थिति में 56 प्रकार की सभी आवश्यक दवाएं पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है.