जिला विधिक सेवा प्राधिकारी ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज ।
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निदेर्शानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज, अखिल कुमार के द्वारा आज व्यवहार न्यायालय, साहेबगंज के परिसर में जरूरतमंदों के बीच इस कड़ाके की ठंड में कंबल का वितरण किया गया।

डालसा सचिव विश्वनाथ भगत द्वारा पैरा लीगल वालंटियर को शामिल कर एक टीम गठित किया गया तथा उनके द्वारा जरूरतमंदों, बेबस, लाचार, बूढ़े, विधवा तथा बच्चों के लिए इस कड़ाके की ठंड में शहर के मुख्य स्थान पर जलावन एवं अलाव का भी व्यवस्था किया गया। प्राधिकार के सचिव ने बताया कि आगे भी जिला प्रशासन तथा नगरपालिका के साथ समन्वय कर कंबल वितरण किया जाएगा तथा जिले के विभिन्न आश्रय गृहों तथा रैन बसेरा का दौरा कर बेघर व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ा जाएगा।

Share This Article