सिटी पोस्ट लाइव : बगहा में गंडक नदी का जलस्तर इस वर्ष काफी कम है. अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष अबतक गंडक नदी का जलस्तर डेढ़ लाख क्यूसेक से ऊपर नहीं जा पाया है. नेपाल में कम बारिश के कारण अबतक गंडक नदी का जलस्तर सामान्य है.इस वजह से नदी के किनारे और निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को फिलहाल किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. लेकिन मौसम में अचानक से आए परिवर्तन ने भविष्य में उनकी समस्या को कई गुना बढ़ाने की शंका पैदा कर दी है.गर्मी के मौसम में में गंडक नदी के पास कोहरे के छाने से लोग दहशत में आ गये हैं. बगहा में गंडक नदी के पास देखा गया. जहां घने कोहरे ने गंडक को अपने आगोश में भर लिया.
कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई.स्थानीय लोग इसे बदलते मौसम का कारण बता रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह का मौसम जब होता है तब भारी बारिश होती है. नदी में बाढ़ आ जाता है और तबाही शुरू हो जाती है. अचानक से बदले मौसम ने स्थानीय लोगों को भविष्य में आने वाली समस्या की चिंता में डाल दिया है. गंडक के ऊपर छाए कोहरे ने वहां की दृश्यता बेहद ही कम कर दिया. स्थानीय मछुआरों के अनुसार इस तरह का मौसम भारी बारिश का प्रतीक है. जब भी ऐसा होता है तब भारी बारिश होती है. नदी में बाढ़ आ जाता है और तबाही शुरू हो जाती है.
Comments are closed.