City Post Live
NEWS 24x7

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात, बढनेवाली है बिहार में ठंड.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मौसम में अचानक बड़ा बदलाव आनेवाला है.मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के कारण बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव आने की संभावना है. शाम ढलते ही तापमान में गिरावट आ रही है और सुबह में कोहरा का प्रभाव बढ़ रहा है. डेहरी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अगले एक सप्ताह में तापमान में काफी गिरावट आने की उम्मीद है.

 

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने से प्रदेश के वातावरण में ठंड बढ़ने लगी है. शाम ढलते ही तापमान में गिरावट आने लगती है. सुबह में भी कोहरा का प्रभाव बढ़ने लगा है. प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव अभी जारी है.कभी गर्मी तो कभी ठंड का अहसाश हो रहा है.पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में काफी तेजी से मौसम बदल रहा है.  मंगलवार को डेहरी राज्य का सर्वाधिक ठंडा रहा. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अधिकतम तापमान औरंगाबाद में 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. चक्रवात उत्तर दिशा में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है.उसका प्रभाव अब देश के मैदानी भाग पर दिखाई देने लगा है.

 

बिहार में बादल छाने लगे हैं.तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले एक सप्ताह में तापमान में काफी गिरावट आने की उम्मीद है.राज्य में औसत अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस एवं औसत न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. राज्य में अधिकतम तापमान 26.6 एवं न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.मौसम विभाग के अनुसार बिहार के लोगों को अगले सप्ताह से कडाके की ठंड के लिए तैयार रहना चाहिए.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.