सिटी पोस्ट लाइव : पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी और उमस झेल रहे बिहार के लोगों को 29-30 जुलाई से राहत मिलने की उम्मीद है.मौसम विभाग के पटना समेत 20 जिलों में गरज के साथ अच्छी वर्षा की संभावना है. शेष जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. पटना और इसके आसपास लोगों को अच्छी वर्षा के लिए दो दिनों इंतजार करना होगा.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 12 जिलों के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार जिले के एक या दो स्थानों पर वज्रपात व मेघ गर्जन की संभावना है.
उत्तरी भागों के अधिसंख्य जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है.मौसम विभाग के अनुसार मानसून कमजोर होने के कारण प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में कमी आई है. मानसून ट्रफ आंधप्रदेश, ओडिशा की ओर बना हुआ है इसके प्रभाव से वर्षा का सिस्टम प्रदेश में नहीं बन रहा है. हालांकि, दो से तीन दिनों के दौरान मानसून के करवट लेते ही वर्षा की गतिविधियों में तेजी आएगी.इन दिनों मानसून द्रोणी रेखा जैसलमेर, कोटा, मंडला होते हुए उत्तरी आंधप्रदेश दक्षिण ओडिशा के पास बने निम्न दबाव का क्षेत्र होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रहा है.
बुधवार को पटना व इसके आसपास दोपहर बाद आंशिक बादल छाए रहे. तेज धूप व उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करते रही.पटना समेत 13 शहरों के अधिकतम तापमान में आंशिक कमी दर्ज की गई. 38.8 डिग्री सेल्सियस वैशाली का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.बीते 24 घंटों के दौरान शिवहर के डुमरी में 25.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई. किशनगंज, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, बांका, अररिया, बक्सर में हल्की वर्षा दर्ज हुई.