सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में एक बार फिर से मानसून सक्रीय है. मौसम विभाग के अननुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब होने की वजह से मानसून टर्फ के रूट में भी बदलाव होने और बिहार में फिर अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज फिर बिहार के 18 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. बिहार में आगामी तीन से चार दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.
मौसम विभाग के अनुसार आज समस्तीपुर, दरभंगा, सारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में बारिश होने की संभावना है. आगामी 13 सितंबर को गया, नवादा, जमुई, बांका और किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट है. जबकि, 14 सितंबर को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, मुजफ्फरपुर और बक्सर में भारी बारिश की संभावना है.
बिहार के सीतामढ़ी में सबसे अधिक 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. इसके बाद गोपालगंज में 36.01, सुपौल में 35.6, पूर्णिया में 35.4, पूर्वी चंपारण में 35 डिग्री, समस्तीपुर में 34.8, भागलपुर में 34.6, पटना में 34.3, छपरा में 34.2, जमुई में 33.4, मुजफ्फरपुर में 33.8, गया में 32.4 और रोहतास में 32 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी और उमस से सितम्बर महीने तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है.
Comments are closed.