सिटी पोस्ट लाइव : पिछले दो सप्ताह से भीषण गर्मी और उमस झेल रहे बिहार के लोगों को अब राहत मिलनेवाली है.मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से बिहार में एकबार फिर से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ वर्षा होने से तापमान में गिरावट आने के साथ मौसम सामान्य बना हुआ है. पटना सहित 18 जिलों में मेघ गर्जन व छिटपुट वर्षा के आसार हैं. भभुआ, गया, रोहतास, बक्सर, पूर्णिया में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
10 सितंबर तक प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट तो कहीं भारी वर्षा होगी. बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई. राजधानी में गुरुवार की देर रात से लेकर शुक्रवार को रुक-रुक कर वर्षा के कारण कई इलाकों में जल जमाव से लोग परेशान रहे. राजधानी का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को राजधानी में 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई..
Comments are closed.