सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मानसून की स्थिति सामान्य बने होने के कारण जिलों में वर्षा में कमी आई है. आज सोमवार को राजधानी के आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ रात्रि में छिटपुट वर्षा की संभावना है. समस्तीपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद , गया और नवादा में गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.
रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर छिटपुट वर्षा दर्ज की गई. रविवार को पटना व आसपास इलाकों में उमस भरी गर्मी का प्रभाव बना रहा. शाम में बादलों की आवाजाही बने होने के कारण मौसम सामान्य बना रहा.गया के बेलागंज में 26.4 मिमी, रोहतास के नौहट्टा में 22.4 मिमी, बेगूसराय के मटियानी में 22.2 मिमी, भोजपुर के सहर में 21.2 मिमी, समस्तीपुर के दलसिंहसराय में 21.2 मिमी, बक्सर के ब्रहमपुर में 18.8 मिमी, बांका में 16.8 मिमी , जमुई के झाझा में 16.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
Comments are closed.