अब बिहार में होने वाली है मॉनसून की एंट्री.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार में भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 21 जून से मॉनसून की एंट्री होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार  बिहार में इस बार मॉनसून की देरी से एंट्री हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 20 से 21 जून तक मॉनसून आ जाएगा. इसके बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. लेकिन इससे पहले मौसम विभाग ने 19 जून तक के लिए सिवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में अगले 48 घंटे हीट वेब का प्रकोप रहेगा. 21 के बाद मानसून के प्रभाव में बिहार के कुछ भागों में बारिश की संभावना बन रही है.

 

सोमवार को राज्य के 17 जिलों में हीट वेव की स्थिति रही. सबसे घातक हीट वेव डेहरी, बिक्रमगंज, बक्सर, भोजपुर,औरंगाबाद , वैशाली और अरवल में दर्ज किया गया है. इन सभी जगहों में उच्चतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान औरंगाबाद में 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है मौसम विभाग ने राज्य के इन हिस्सों में आज हीट वेव की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य,उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की जानकारी दी है.

Share This Article