जिला स्तरीय युवा आदान-प्रदान पांच दिवसीय कार्यक्रम चौथे दिन भी रहा जारी

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज ।
माय भारत, नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज की ओर से आयोजित पंच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम चौथे दिन भी अभियान प्रशिक्षण केंद्र में जारी रहा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को शिक्षा, रोजगार और व्यक्तिगत विकास के अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम में चौथे दिन सभी प्रतिभागियों को साहेबगंज जिले के ऐतिहासिक भ्रमण कराया गया जिसमें उधवा प्रखंड के पतौरा झील, राजमहल के जामा मस्जिद, बारादरी, कन्हैयाथन और तालझरी प्रखंड के मोतीझरना का भ्रमण कराया गया। इस कार्यक्रम में भ्रमण के दौरान नेहरू युवा केंद्र साहेबगंज के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन के साथ कार्यक्रम लेखा सहायक साहिबगंज के अनिल कुमार ने किया।

नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन ने बताया कि इस कार्यक्रम में पांच दिनों तक शैक्षणिक सत्र, कार्यशाला, खेल और क्षेत्र भ्रमण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एक मंच प्रदान करता है।इस कार्यक्रम में हजारीबाग जिले से आए कुल 26 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जिसमें महेश, कोमल, डॉली, रूही, तेजवंत, नोमान, शाहबाज, आकाश, निशु, संजना , जया, उपेंद्र, राहुल, लक्ष्मी, सुधांशु, सचिन, छोटेलाल, नीलेश, संदीप, रवि, आकांक्षा, इशिता, अजय, नीतीश, हिमांशु उपस्थित थे।

Share This Article