पटना के गुलाबी घाट पर कल सुबह होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर सुबह  11 बजे विमान से पहुंचा. शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर को रिसीव करने के लिए बिहार सरकार के कई मंत्री एअरपोर्ट पहुंचे.अश्वनी चौबे दील्ली से ही पार्थिव शरीर के साथ पटना पहुंचे.पटना एअरपोर्ट  पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, सुचना जन संपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर ,नगर विकास मंत्री नितिन नविन और श्याम रजक भी एअरपोर्ट पर मौजूद थे.,शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को  अंतिम दर्शन के लिए उनके राजेंद्र नगर आवास पर पटना में रखा जाएगा. गुरुवार को शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार होगा. शारदा सिन्हा ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली थीं. मंगलवार की रात को 9 बजकर 20 मिनट पर शारदा सिन्हा का निधन हो गया था.

 

बिहार की स्वर कोकिला और लोकगायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार की रात को निधन हो गया. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने रात के 9 बजकर 20 मिनट पर आखिरी सांस ली. शारदा सिन्हा के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. शारदा सिन्हा के निधन से देशभर में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का निर्देश दिया है.पटना डीएम के अनुसार कल सुबह आठ बजे गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार होगा.आज उनके घर पर लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं.

 

शारदा सिन्हा को छठ और लोक गीतों के लिए जाना जाता है. शारदा सिन्हा को पद्म भूषण और पद्म विभूषण भी मिल चुका है. शारदा सिन्हा के निधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने भी ट्वीट किया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्‍हा के निधन पर शोक जताया है. उन्‍होंने X पर पोस्‍ट कर लिखा, ‘प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!’

TAGGED:
Share This Article