सिटी पोस्ट लाइव : तोते की करतब तो सबको रिझाते हैं.तोते बड़े नकलची होते हैं.इंसान के साथ रहते रहते इंसान की नकल करने लगते हैं.वो इंसान की भाषा भी बोलने लगते हैं. तोते को लोग घरों में पालते हैं.हमारे घरों में तोता पालना परंपरा का एक हिस्सा है. तोता परिवार के एक सदस्य की तरह लोगों के घरों में रहता है. लेकिन, वन विभाग के अनुसार तोता पलानेवालों को जेल हो सकती है या फिर 25 हजार रूपये का जुर्माना लग सकता है.
भारतीय तोते (पैराकेट्स) को घरों में पालतू जानवर के रूप में रखना गैरकानूनी है. इसके लिए जुर्माना और/या जेल (3 साल तक) हो सकती है. जुर्माना 25,000 रुपये तक देना पड़ सकता है. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि विभाग के पास लोग हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके तोते के अवैध पालन की जानकारी लोग दे सकते हैं. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि हाल के दिनों मे कई जगह पर छापेमारी कर सैंकड़ों तोते को रेस्क्यू कराया गया है.
Comments are closed.