सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद । धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में मॉर्निंग वॉक करने आनेवाले मॉर्निंग वॉकरों के लिए मंगलवार का दिन दोहरी खुशी लेकर आया। एक तरफ जहाँ मॉर्निंग वॉकरो ने मकर संक्रांति के पर्व के मौके पर एक दूसरे को तिलकुट खिलाया तो वही दूसरी ओर केक काटकर पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का 63वां जन्मदिन भी मनाया गया। सभी लोगों ने पूर्व मेयर के दीघार्यु होने की कामना की। बता दें कि हर रोज सैकड़ों लोग गोल्फ ग्राउंड में मॉर्निंग वॉक के लिए आते हैं।
पूर्व मेयर के दिनचर्या में भी मॉर्निंग वॉक शामिल है। आज जब सभी लोग मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे तो पूर्व मेयर की जन्मदिन की खुशी में केक काटा साथ ही मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर तिलकुट बांटकर मकर संक्रांति का पर्व भी मनाया। मौके पर आनंद चौरसिया, जावेद खान, जाकिर खान, संजय शर्मा, विकाश सिंह, नायाब खान,गुड्डू शर्मा, मुकेश सिंह, कमलेश कुमार, जॉय, आदि मौजूद थे।