सिटी पोस्ट लाइव : बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी ने पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं 200 प्रतिशत श्योर हूं कि मैं राजनीति में नहीं आऊंगा. मनोज वाजपेयी ने कहा ‘जब मैं पिछली बार बिहार आया था, तब मैंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Yadav) और उनके बेटे व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की थी. तब से लोग कयास लगाने लगे कि मैं राजनीति में आऊंगा. वाजपेयी ने कहा ‘मैं अभिनेता हूं और अभिनेता ही रहूंगा। राजनीति में शामिल होने का सवाल कैसे उठता है?’
मनोज वाजपेयी पिछले साल सितंबर में भी बिहार आए थे. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद से उनके 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर मुलाकात की थी.मनोज वाजपेयी बुधवार को हाल ही रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai) के प्रमोशन के लिए पटना में थे. इस फिल्म में उन्होंने एक वकील की भूमिका निभाई है. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में एक बेहद पॉवरफुल कथावाचक और संत पर एक बच्ची के यौन शोषण का आरोप को दिखाया गया.
Comments are closed.